TIME TABLE

ये मेरा एसएससी एग्जाम के लिए टाइम टेबल होगा। जो मैं कल यानि की 30 जुलाई से लागू करूँगा। 

नियम व शर्ते 

1 ) आज के काम को आप कल पर नहीं डाल सकते। 

2 ) अगर आप ने किसी कारण से अपना पुरे दिन का टाइम टेबल फॉलो नहीं तो उसका लिखित जबाब देना होगा। जबाब संतोषजनक होना चाहिए। आपके टाइम टेबल को फॉलो नहीं कर पाने का रीज़न pratical होना चाहिए।
 
3 ) अगर आप ने पहले दो स्लॉट पुरे कर लिए है टाइम टेबल के और अगले स्लॉट में आपको जरुरी काम से कही जाना पड़ जाये और आपका अगला स्लॉट मान लो मैथ्स का था तो आप आज के काम को मैथ्स के अगले आने वाले स्लॉट में शिफ्ट कर देंगे। और बाकी के स्लॉट सामान्य रूप से चलते रहेंगे , इनपे कोई भी फर्क नहीं पड़ना चाहिए। 

4 ) आप अपनी progress report हर संडे को तैयार करेंगे। और उसको वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। 

5 ) आपकी daily progress report आप वेबसाइट पर अपलोड करोगे। 

6 ) कोशिश करे की आप सेल्फ स्टडी भी करे ना की सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज। 

7 ) जब तक आपको एक chapter अच्छे से समझ नहीं आ जाता आगे बिलकुल भी ना बढ़े। क्योकि आगे के chapters पीछे वाले से लिंक होते है और अगर आपको पिछला chapter ही समझ नहीं आया तो अगला भी समझ नहीं आएगा। 

8 ) जिस स्लॉट में जो सब्जेक्ट अलॉट हुआ है  वही पढ़े , इसे बदलने की कोशिश न करे। 

9 ) दिए हुए सब्जेक्ट्स को टॉपिक्स वाइज पढ़ना है ऐसा नहीं करना की मैथ्स टाइम स्लॉट है तो कोई भी chapter पढ़ने लगे। proper टॉपिक वाइज पढ़ना है। 

CHSL के सिलेबस को ध्यान में रखकर तैयारी करे। क्योकि इसका सिलेबस , और बाकि के एक्साम्स के सिलेबस same होते है। अगर आपने इसका सिलेबस कम्पलीट कर लिया तो आप सभी एक्साम्स के लिए तैयार है। इसलिए CHSL का सिलेबस अच्छे से करे। 


------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

DAY 1

FIRST TIME SLOT

10am - 12 pm (MATHEMATICS)

SECOND TIME SLOT

3pm - 5 pm (GENERAL AWARENESS)

THIRD TIME SLOT

8 pm - 10 pm (MATHEMATICS)

FOURTH TIME SLOT

10 pm - 11 pm (A MOCK TEST)

DAY 2


FIRST TIME SLOT

10am - 12 pm (MATHEMATICS)

SECOND TIME SLOT

3pm - 5 pm (ENGLISH)

THIRD TIME SLOT

8 pm - 9 pm (MATHEMATICS)  &  9 pm - 10 pm (REASONING)

FOURTH TIME SLOT

10 pm - 11 pm (A MOCK TEST)


MOCK TEST देने के बाद अपना टेस्ट को review करो देखो मैंने कहा पर गलती की है जिसे मुझे आगे नहीं करना। 

Post a Comment

0 Comments